महाकुंभ स्नान के बाद प्रयागराज की ये चटपटी चीज का स्वाद लेना न भूलें

Preeti Chauhan
Jan 14, 2025

प्रयागराज महाकुंभ 2025

दुनिया का सबसे बड़ा मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से लग चुका है. 13 जनवरी से शुरू हुआ यह महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन होगा.

त्रिवेणी संगम में स्नान

यहां पर साधु संतों समेत लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान कई लोग प्रयागराज महाकुंभ पहुंच गए हैं और पहुंचेंगे भी. महाकुंभ मेले का आयोजन 12 साल में एक बार होता है.

बड़े स्तर पर मेले का आयोजन

मेले में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस बार भी महाकुंभ मेले का आयोजन बहुत बड़े स्तर पर किया जा रहा है.

जरूर चखें संगमनगरी का स्वाद

अगर आप आप भी महाकुंभ के मेले के लिए प्रयागराज जा रहे हैं तो आपको शहर के फेमस फूड और डिशेज जरूर स्वाद करने चाहिए. आइए जानते है प्रयागराज के फेमस और स्वादिष्ट फूड के बारे में..

खाने के शौकीन लोगों के लिए खास

महाकुंभ में खाने के शौकीनों के लिए खास व्यवस्थाएं हैं. आपको प्रयागराज में फेमस फूड्स भी मिलेंगे, जिन्हें खाकर आप इनके फैन बन जाएंगे. आइए जानते हैं इन फेमस फूड के बारे में.

कचौड़ी सब्जी

यह एक लोकप्रिय नाश्ता है जो प्रयागराज की सड़कों पर आसानी से मिल जाता है. प्रयागराज जा रहे हैं तो नाश्ते में कचौड़ी सब्जी जरूर ट्राई करें. यहां की कचौड़ी बहुत ही स्वादिष्ट होती है. उड़द दाल और देसी घी से बनी कचौड़ी के साथ आलू-टमाटर की गर्मा गर्म सब्जी का स्वाद लाजवाब होता है. कटरा का नेतराम कचौड़ी सब्जी के लिए बहुत फेमस है.

गुलाबी अमरूद

प्रयागराज के गुलाबी अमरूद भी बहुत प्रसिद्ध हैं. यहां आपको हर गली और मोहल्ले में फलों की दुकानों पर गुलाबी अमरूद मिल जाएंगे. आप नमक और मसाले के साथ अमरूद खाने का मजा ही कुछ और होता है. अगर आप महाकुंभ जा रहे हैं तो यहां से प्रसिद्ध गुलाबी अमरूद का स्वाद जरूर लें.

देहाती रसगुल्ला

अगर आपको रसगुल्ला खाना पसंद है, तो आप प्रयागराज का प्रसिद्ध देहाती रसगुल्ला जरूर खाएं. प्रयागराज शहर के रसगुल्ला बहुत ही स्वादिष्ट होता है. इसे बनाने में शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल किया जाता है.

चाट

प्रयागराज में स्ट्रीट फूड में चाट बहुत मशहूर है. वहां पर ठेले पर मिलने वाली पानी पुरी और चाट बहुत स्वादिष्ट होती है. आपको यहां हर गली और मोहल्ले में चाट की दुकान मिल जाएगी. यहां की मटर वाली चाट भी बेहद फेमस है

दही जलेबी

दही और जलेबी का कॉम्बिनेशन प्रयागराज में काफी प्रसिद्ध है. अगर आप मीठा खाने के शौकीन है तो इस कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकते हैं.

चुरमुरा

चुरमुरा को आमतौर पर चिउड़े और मुरमुरे से तैयार किया जाता है. इसमें गुड़, तिल और मिर्च का मिश्रण होता है. ये थोड़ा तीखा होता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story