लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर नोएडा में हिंडन रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. इसके तहत नोएडा के किनारे हिंडन से अतिक्रमण को मुक्त किया जाएगा.
नोएडा अथॉरिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. नोएडा अथॉरिटी ने पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है.
नेशनल हाईवे 9 से नोएडा ग्रेटेर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे की करीब 2971 हेक्टेयर जमीन को प्लान में शामिल किया गया है.
प्लान में हिंडन रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा.
इसके लिए कुल लागत करीब 29 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है.
वहीं, जमीन की कीमत इससे दोगुना आंकी गई है.
नोएडा अथॉरिटी ने इस प्लान को हिंडन फ्लड प्लेन डिवेलपमेंट नाम दिया है.
फ्लड एरिया में रह रहे 10 हजार परिवार विस्थापित हो सकते हैं.
हिंडन किनारे पुश्ते के बाद अतिक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है.
यहां किनारे पर मौजूद जमीन सिंचाई विभाग की है. साथ ही अथॉरिटी का अधिसूचित क्षेत्र भी है. इसमें कई गांव की जमीन अभी खाली पड़ी है.
इस जमीन पर हिंडन रिवर फ्रंट विकसित करने का प्लान है.
यहां नदी के पास करीब 375 हेक्टेयर, सिंचाई विभाग की 135 हेक्टेयर और सरकारी जमीन करीब 300 हेक्टेयर मौजूद है.
किसानों से जमीन खरीदने में करीब 1500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.