उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में यूपी सरकार द्वारा संचालित मेट्रो सार्वजनिक परिवहन के लिए एक रेल प्रणाली है.
नोएडा मेट्रो की प्रमुख लाइन एक्वा लाइन है. यह फिलहाल नोएडा सेक्टर 51 से सोनपरी तक है. यह लाइन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मुख्य कनेक्शन प्रदान करती है.
सरकार ने लगभग 3000 करोड़ रुपये की परियोजना से नोएडा एक्वा लाइन कॉरिडोर के विस्तार को मंजूरी दे दी है.
इस विस्तार के तहत नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 5 तक एक्वा लाइन का विस्तार होगा.
इस परियोजना को पूरा करने में केंद्र और राज्य सरकार की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.
नोएडा एक्वा लाइन कॉरिडोर के विस्तार में लगने वाली कुल लागत 2991.60 करोड़ रुपये है.
इस विस्तार यह 17.435 किलोमीटर लंबा होगा. जिसके अंदर कुल 11 नए स्टेशन बनाए जाएंगे.
इस परियोजना में एक्वा लाइन को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से जोड़ा जाएगा. जिसके नोएडा सेक्टर 61 स्टेशन को इंटरचेंज स्टेशन के रूप में यूज किया जाएगा.
नोएडा सेक्टर 51, नोएडा सेक्टर 61, नोएडा सेक्टर 70, नोएडा सेक्टर 122, नोएडा सेक्टर 123, ग्रेट नोएडा सेक्टर 4, इको टेक-12, ग्रेट नोएडा सेक्टर 2, ग्रेट नोएडा सेक्टर 3, ग्रेट नोएडा सेक्टर 10 और ग्रेट नोएडा नॉलेज पार्क 5.