महाकुंभ के बीच प्रयागराज को नए पुल का तोहफा, तीर्थयात्रियों का संगम पहुंचना होगा आसान

Pradeep Kumar Raghav
Feb 18, 2025

प्रयागराज में यमुना पर बनेगा ‘रामसेतु’

प्रयागराज में अरैल तट से यमुना बैंक रोड (बोट क्लब) तक एक पैदल पुल बनाया जाएगा, जिसे ‘रामसेतु’ नाम दिया गया है. यह ऐतिहासिक फैसला महाकुंभ के बीच नगर निगम की बैठक में लिया गया है.

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस पुल का धार्मिक महत्व होगा क्योंकि मान्यता है कि भगवान राम ने भी यमुना नदी पार की थी. इससे श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से संगम क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे.

आस्था और पर्यटन का संगम

यह पुल केवल श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं, बल्कि प्रयागराज आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. यहां से यमुना का खूबसूरत नजारा देखा जा सकेगा.

आय में होगी वृद्धि

इस पैदल पुल से नगर निगम को भी आर्थिक फायदा होगा. पर्यटक और श्रद्धालु जब यहां आएंगे तो आसपास के व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा और नगर निगम को राजस्व प्राप्त होगा.

बुनियादी ढांचे को मिलेगा विस्तार

इस पुल के साथ-साथ प्रयागराज में कई अन्य विकास कार्यों को भी मंजूरी दी गई है, जिनमें सड़कों और नालियों का निर्माण शामिल है. कुल 462 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है.

साहित्य पार्क का भी निर्माण

शहर में 10 करोड़ रुपये की लागत से साहित्य पार्क बनाया जाएगा, जहां लोग साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे.

आध्यात्मिक शिक्षा को बढ़ावा

नगर निगम ने प्रयागराज में एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय स्थापित करने का भी प्रस्ताव पास किया है, जिससे लोगों को धर्म और अध्यात्म से जुड़ी उच्च शिक्षा मिल सकेगी.

भविष्य के प्रयागराज की तैयारी

नगर निगम ने इन विकास कार्यों की मंजूरी अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखते हुए दी है. प्रयागराज को आधुनिक, धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story