इन दिनों वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज खूब चर्चाओं में हैं. वजह है उनकी रात्रि पदयात्रा. जिसे हमेशा के लिए स्थगित कर दी गई है.
अब प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान रात को मिलने वाले दर्शन का लाभ भक्त नहीं उठा पाएंगे. आश्रम श्रीराधा केलिकुंज की ओर से घोषणा की गई है.
प्रेमानंद महाराज के लिए भक्तों की दीवानगी अलग ही दिखती है. उनके भक्तों की लिस्ट में मिडिल क्लास, गरीब से लेकर के कई बड़े नाम शामिल हैं.
आइए आपको बताते हैं उन सेलिब्रिटीज के बारे में जो प्रेमानंद महाराज के सत्संग में अपने सवालों के जवाब पाने के लिए पहुंचते हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ प्रेमानंद महाराज के सत्संग में पहुंचे थे. ये कपल महाराज के पास जा चुका है. इनके जाने के बाद से ही महाराज की प्रसिद्धी और बढ़ी थी.
प्रेमानंद महाराज के सत्संग में एक नाम WWE रेसलर 'द ग्रेट खली' का है. खली ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे थे, जिनके जवाब पाकर वो खुश हुए थे. खली का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था.
हेमा मालिनी भी प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंच चुकी हैं. हेमा मालिनी उनके सत्संग को सुनने के लिए वृन्दावन में जा चुकी हैं. वह महाराज की बड़ी भक्त हैं.
भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक तहलका मचा चुके रवि किशन भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जा चुके हैं. रवि किशन और उनका पूरा परिवार महाराज का भक्त है.
प्रेमानंद महाराज के भक्त सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. ऐसे में उनसे मिलने के लिए अफ्रीकन सिंगर रेवन्ना भी वृन्दावन पहुंचे थे. उन्होंने महाराज से कई सवाल पूछे थे.