कौन हैं आदित्‍य श्रीवास्‍तव?, UPSC 2023 टॉपर रहे आईपीएस को मिला यूपी कैडर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2539049

कौन हैं आदित्‍य श्रीवास्‍तव?, UPSC 2023 टॉपर रहे आईपीएस को मिला यूपी कैडर

Aditya Srivastava Success Story: केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग यानी डीओपीटी (DOPT) ने यूपीएससी 2023 के चयनित अभ्‍यर्थियों को कैडर अलॉट कर दिया है. 

 

Aditya Srivastava

Aditya Srivastava Success Story: यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित आईएएस अफसरों को कैडर आवंटित कर दिया है. टॉपर रहे आदित्‍य श्रीवास्‍तव को यूपी कैडर मिला है. आदित्‍य का यह गृह राज्‍य भी है. इसका मतलब आदित्‍य श्रीवास्‍तव उत्‍तर प्रदेश सरकार के अधीन ही काम करेंगे. तो आइये जानते हैं कौन हैं आदित्‍य श्रीवास्‍तव?. 

कौन हैं आदित्‍य श्रीवास्‍तव? 
उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले आदित्‍य श्रीवास्‍तव की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के सीएमएस अलीगंज से हुई है. इसके बाद वह आईआईटी कानपुर में ए‍डमिशन करा लिया. यहां से बीटेक की पढ़ाई कर एमटेक किया. एमटेक की पढ़ाई के बाद आदित्‍य ने अमेरिका की एक कंपनी में जॉब भी की. इसके बाद 2020 में नौकरी छोड़कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने में जुट गए. 2022 यूपीएससी में उन्हें 236वीं रैंक मिली थी और उसका चयन आईपीएस के लिए हुआ था. साल 2023 में उन्‍होंने यूपीएससी टॉप किया. 

बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस 
बता दें कि वर्तमान में आदित्‍य पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, आदित्‍य की छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव हाउस वाइफ हैं. 

अप्रैल में आया था फाइनल रिजल्‍ट 
गौरतलब है कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल को आया था. आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत कुल 1143 पदों पर अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसमें फाइनल रिजल्ट के बाद 1016 अभ्यर्थियों की ही नियुक्ति की सिफारिश की गई थी. इसमें 347 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी के तो 115 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस के, 303 उम्मीदवार ओबीसी के, 165 उम्मीदवार एससी के और 86 उम्मीदवार एसटी कैटेगरी के थे.

 

यह भी पढ़ें : Kannauj News: ये है डिजिटल पुलिस से लैस यूपी का पहला जिला, सारा काम ऑनलाइन, मिनटों में शिकायतों का निपटारा

यह भी पढ़ें :  कौन हैं आईपीएस हिमांशु कुमार, यूपी में ट्रांसफर-पोस्टिंग के आरोपों से बरी हुए तो बनाए गए डीआईजी

 

 

TAGS

Trending news