Trending Photos
Kisan Mela In Meerut: मेरठ के कृषि मेले में दस करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लेकिन एक कुत्ते ने लोगों को चौंकाकर रख दिया. किसान मेले में एक से बढ़कर एक कुत्ते आए और लोगों को चौंका दिया. हालांकि, एक कुत्ते ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. यह कुत्ता सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और जो भी इस कुत्ते देख रहा है वो हैरान हो जा रहा है. मेरठ के कृषि मेले में डॉग शो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस डॉग शो में एक ऐसा कुत्ता भी आया जो माइनस तीस डिग्री सेल्सियस में रहने का आदी है. कुत्ते को गर्मी से इतनी एलर्जी है कि उसे एसी में ही रहना पड़ता है. लोगों का कहना है कि इतने में तो एक 1बीएचके फ्लैट लिया जा सकता है.
चाऊ माऊ ब्रीड के इस डॉग की कीमत ग्यारह लाख
चाऊ माऊ ब्रीड के इस डॉग की कीमत ग्यारह लाख तक लग चुकी है. बाकयदा कैट वॉक की तर्ज पर मेरठ में डॉग वॉक हुआ. इस डॉग वॉक में एक से बढ़कर एक कुत्ते नजर आए. सभी कुत्ते जब अपने-अपने धुन पर रैंप पर चले तो लोगों की निगाहें बस उन्हीं पर टिकी रह गई. हालांकि, इनमें से सबसे ज्यादा आकर्षक चाउ माउ ब्रीड का कुत्ता है, क्योंकि सफेद रंग के फर वाले कुत्ते की हाइट बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन वह बेहद ही मासूम दिखाई दे रहा है. लोग उसको देखकर घेर ले रहे हैं और उसके साथ सेल्फी खिंचवाने की कोशिश कर रहे हैं. कई लोगों ने उसे प्यार से खिलाने की कोशिश भी की.
इसी मेले में आया है 10 करोड़ का गोलू भैंसा
वहीं, मेरठ के किसान मेले में दस करोड़ के भैंसे के साथ सेल्फी की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. गोलू नाम के इस भैंसे के साथ क्या बच्चे क्या बड़े सभी सेल्फी लेकर उसे हमेशा यादों में संजों लेना चाहते हैं. इस भैंसे का वजन 1500 किलो बताया जाता है. भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस भैंसे की कीमत दस करोड़ तक लग चुकी है. भैंसे के खानपान व देखभाल में प्रति महीने लाखों रुपये का खर्च आता है. इस भैंसे से होने वाली आमदनी भी खूब है. ये भैंसा यह रोजाना 25 लीटर दूध, 15 किलो फल, 15 किलो दाना और दस किलो मटर खाता है. इसके अलावा हरा चारा भी इसे दिया जाता है. रोजाना शाम के समय इसे छह किमी सैर कराया जाता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर