मिलिए यूपी के अनोखे 'हीरा ठाकुर' से, कंडक्टरी कर पत्नी को पढ़ाया, फेल हुई तो ड्राइविंग सीट पर बैठाया
Advertisement
trendingNow11950083

मिलिए यूपी के अनोखे 'हीरा ठाकुर' से, कंडक्टरी कर पत्नी को पढ़ाया, फेल हुई तो ड्राइविंग सीट पर बैठाया

UP Roadways Bus: यूपी के बुलंदशहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप भी बेहद ही प्रेरित हो जाएंगे. उसने अपनी पत्नी को पुलिस में भर्ती होने के लिए पढ़ाया, लेकिन जब वह असफल रही तो उसने घर पर नहीं बैठाया, बल्कि उसने अपनी बस के फ्रंट सीट पर बैठा दिया. 

 

मिलिए यूपी के अनोखे 'हीरा ठाकुर' से, कंडक्टरी कर पत्नी को पढ़ाया, फेल हुई तो ड्राइविंग सीट पर बैठाया

Woman Bus Driver: भारत में ज्यादातर लोगों ने 'सूर्यवंशम' फिल्म जरूर देखी होगी और इसके किरदार भी काफी मशहूर हो चुके हैं. 'हीरा ठाकुर' फिल्म के अहम कैरेक्टर थे. हीरा ठाकुर एक बस कंडक्टर व ड्राइवर थे, जिन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाया और अफसर बनाया. हालांकि, एक ऐसा मामला आया है जो बिल्कुल हीरा ठाकुर से मिलता-जुलता है. यूपी के बुलंदशहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप भी बेहद ही प्रेरित हो जाएंगे. उसने अपनी पत्नी को पुलिस में भर्ती होने के लिए पढ़ाया, लेकिन जब वह असफल रही तो उसने घर पर नहीं बैठाया, बल्कि उसने अपनी बस के फ्रंट सीट पर बैठा दिया. 

रोडवेज की बस ड्राइवर बन गई ये महिला

एक प्रेरक कहानी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आई है, जहां दो बच्चों की मां ने रोडवेज के लिए बस ड्राइवर के रूप में नौकरी की, जबकि उनके पति ने उनके प्रयास के लिए अपना सपोर्ट दिखाया और उसी बस में एक कंडक्टर का काम किया. वेद कुमारी नाम की महिला ने संस्कृत में मास्टर डिग्री हासिल की है. दिल्ली पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रही थीं, जब उन्हें यूपी रोडवेज में बस ड्राइवर के लिए रिक्ति का पता चला. वेद कुमारी ने ड्राइवर के पद के लिए आवेदन किया.

 

 

ट्रेनिंग लेने के बाद सड़क पर दौड़ाई बस

वेद कुमारी यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के कौशल विकास मिशन के तहत 2021 में कानपुर में मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से भारी वाहन ड्राइविंग ट्रेनिंग ली. बाद में, उन्होंने कौशांबी डिपो में 10 महीने का ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया और अप्रैल 2023 में, कुमारी यूपी रोडवेज के लिए कौशांबी-गाजियाबाद से बदायूं रूट पर पहली महिला ड्राइवर बनीं. इस बीच उनके पति मुकेश प्रजापति ने भी यूपी रोडवेज में बस कंडक्टर के रूप में नौकरी कर ली और कपल को एक ही बस में नियुक्त किया गया. 

Trending news