Dr. Manmohan Singh favourite Food: एक सामान्य अवधारणा है कि पंजाबी खाने पीने बहुत शौकीन होते हैं. ऐसे में देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी स्वाद के मुरीद थे. हालांकि स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें जल्दी ही अपनी डाइट पर कंट्रोल करना पड़ा. लेकिन बताया जाता है कि दिल्ली का एक रेस्टॉरेंट उनके दिल के बहुत करीब रहा है.
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित फुजिया रेस्टोरेंट से पूर्व पीएम का विशेष जुड़ाव था. मनमोहन सिंह का परिवार लंबे समय से फुजिया रेस्टोरेंट के रेगुलर कस्टमर थे.
फुजिया रेस्टोरेंट दिल्ली में मौजूद सबसे पुराने चायनीज रेस्टॉरेन्ट में से एक है. खुद मनमोहन सिंह और उनका परिवार 1996 से इस रेस्टोरेंट से जुड़ा हुआ था.
रेस्टोरेंट के मैनेजिंग पार्टनर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्य अक्सर यहां आते थे. उनकी बेटी फुजिया रेस्टोरेंट आती थीं और उनके लिए खाना पैक कराती थीं.
चाइनीज स्प्रिंग रोल और मोमोज मनमोहन सिंह के पसंदीदा थे. वह हमेशा सादगी पसंद करते थे और अधिकतर वेज भोजन ही खाते थे.
मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में हुआ. बता दें मनमोहन सिंह भारत के 13वें प्रधानमंत्री रहें. उनका कार्यकाल 2004 से 2014 तक था, जिसमें उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले लिए थे. -एजेंसी-
ट्रेन्डिंग फोटोज़