Durga Chalisa: नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अंबे दुख हरनी... यहां पढ़ें संपूर्ण दुर्गा चालीसा
Advertisement
trendingNow12459842

Durga Chalisa: नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अंबे दुख हरनी... यहां पढ़ें संपूर्ण दुर्गा चालीसा

Durga Chalisa Lyrics in Hindi: मां दुर्गा की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति का वास होता है और दूख-कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दौरान आप मां दुर्गा की चालीसा का पाठ जरूर करें.

Durga Chalisa: नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अंबे दुख हरनी... यहां पढ़ें संपूर्ण दुर्गा चालीसा

Durga Chalisa Path: नवरात्रि का पर्व बहुत खास माना जाता है. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए और उनकी कृपा पाने के लिए ये पर्व बहुत महत्व रखता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति का वास होता है और दूख-कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दौरान आप मां दुर्गा की चालीसा का पाठ जरूर करें. मानसिक तनाव और चिंता से मुक्ति पाने के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करना बहुत लाभदायक होता है. यहां पढ़ें संपूर्ण दुर्गा चालीसा का पाठ...

दुर्गा चालीसा

नमो नमो दुर्गे सुख करनी। 
नमो नमो अंबे दुःख हरनी॥

निरंकार है ज्योति तुम्हारी। 
तिहूं लोक फैली उजियारी॥

शशि ललाट मुख महाविशाला। 
नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥

रूप मातु को अधिक सुहावे। 
दरश करत जन अति सुख पावे॥

अन्नपूर्णा हुई जग पाला। 
तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥

प्रलयकाल सब नाशन हारी। 
तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥

शिव योगी तुम्हरे गुण गावें। 
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

धरयो रूप नरसिंह को अम्बा। 
परगट भई फाड़कर खम्बा॥

रक्षा करि प्रह्लाद बचायो। 
हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥

लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं। 
श्री नारायण अंग समाहीं॥

हिंगलाज में तुम्हीं भवानी। 
महिमा अमित न जात बखानी॥

मातंगी अरु धूमावति माता। 
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥

श्री भैरव तारा जग तारिणी। 
छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥

कर में खप्पर खड्ग विराजै। 
जाको देख काल डर भाजै॥

सोहै अस्त्र और त्रिशूला। 
जाते उठत शत्रु हिय शूला॥

नगरकोट में तुम्हीं विराजत। 
तिहुँलोक में डंका बाजत॥

महिषासुर नृप अति अभिमानी। 
जेहि अघ भार मही अकुलानी॥

रूप कराल कालिका धारा। 
सेन सहित तुम तिहि संहारा॥

परी गाढ़ सन्तन पर जब जब। 
भई सहाय मातु तुम तब तब॥

ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी। 
तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥

प्रेम भक्ति से जो यश गावें। 
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥

ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई। 
जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥

शंकर अचरज तप कीनो। 
काम क्रोध जीति सब लीनो॥

निशिदिन ध्यान धरो शंकर को। 
काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥

शक्ति रूप का मरम न पायो। 
शक्ति गई तब मन पछितायो॥

भई प्रसन्न आदि जगदम्बा। 
दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥

मोको मातु कष्ट अति घेरो। 
तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥

आशा तृष्णा निपट सतावें। 
रिपु मुरख मोही डरपावे॥

करो कृपा हे मातु दयाला। 
ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।

जब लगि जियऊं दया फल पाऊं। 
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं॥

श्री दुर्गा चालीसा जो कोई गावै। 
सब सुख भोग परमपद पावै॥

॥ इति श्रीदुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ॥

यह भी पढ़ें: दशहरा पर करें ये सरल उपाय, ग्रह दोष होंगे दूर, नेगेटिविटी से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है

 

 

Trending news