ampere

एम्पीयर नेक्सस ने किया अपना इलेक्ट्रिक-स्कूटर लांच, सिंगल चार्ज पर इतने किमी की रेंज का दावा!

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपने टू व्हीलर ब्रांड एम्पीयर नेक्सस को लांच कर दिया है. एम्पीयर नेक्सस को भारत में दो वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1.09- 120 लाख के बीच रखी गई है. ये दोनों कीमतें एक्स शोरूम की हैं.

मई 1, 2024, 03:46 PM IST