Trending Photos
Smartphone Blast: स्मार्टफोन के प्रति लोगों की लत बढ़ती ही जा रही है. ये कई मायने में बेहद जरूरी और कई काम को आसान कर देने वाला गैजेट जरूर है लेकिन इसके नुकसान भी बहुत हैं. इतना ही नहीं स्मार्टफोन जानलेवा भी साबित हो सकता है. मध्यप्रदेश में स्मार्टफोन से जुड़ी एक डरा देने वाली घटना सामने आई है. स्मार्टफोन के चलते एक वृद्ध की मौत हो गई.
यह चौंका देने वाला मामला मध्यप्रदेश के बड़नगर का है. स्मार्टफोन ब्लास्ट होने के कारण एक 60 साल के बुजुर्ग की जान चली गई. लोगों ने बताया कि स्मार्टफोन बम की तरह फटा और बुजुर्ग की मौत हो गई. ऐसे में हर किसी को स्मार्टफोन से जुड़ी जरूरी बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.
क्यों ब्लास्ट हो रहे स्मार्टफोन
वैसे तो स्मार्टफोन कभी ब्लास्ट नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी होती है. लेकिन कई मामलों में देखा गया है कि लोग स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर का इस्तेमाल करते हैं. जिसके कारण फोन चार्ज होते वक्त पॉवर सप्लाई फ्लक्चुएट होता है. मोबाइल फोन ब्लास्ट होने का ये भी कारण हो सकता है. इसलिए जानकार हमेशा कहते हैं कि स्मार्टफोन को लोकल चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए.
स्मार्टफोन की हीटिंग को कंट्रोल करना जरूरी
पॉवर सप्लाई और हीटिंग ये दो बड़ी वजह है जिसके कारण स्मार्टफोन ब्लास्ट होता है. फोन को धूप में रखकर कभी चार्ज नहीं करना चाहिए. धूप में फोन चार्ज करने के कारण इसमें हीटिंग होती है और यह ब्लास्ट हो सकता है.
फोन को फुलचार्ज कभी नहीं करना चाहिए न ही डिस्चार्ज होने देना चाहिए
स्मार्टफोन की बैट्री एंपटी नहीं होने देना चाहिए. इसकी वजह से भी हीटिंग की दिक्कत आती है. फोन में जब 30 फीसद बैट्री बची रहे तो इसे चार्ज कर लेना चाहिए. यहां ये भी ध्यान देना चाहिए कि फोन को फुल चार्ज नहीं करना चाहिए. 95 फीसद चार्ज होने पर इसका चार्जर हटा देना चाहिए.
गेम खेलने से बचें
स्मार्टफोन में गेम खेलने की आदत को आज ही छोड़ देना चाहिए. गेम खेलने से फोटन बहुत ज्यादा हीट होता है और यह फट सकता है. अगर आपको फोन में गेम खेलना ही है तो गेमिंग वाले स्मार्टफोन में खेलना चाहिए. बिना गेमिंग के फोन में कभी गेम नहीं खेलना चाहिए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे