इन गेंदबाजों ने 1 मैच में सभी 11 खिलाड़ियों को किया है आउट, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल
Zee News Desk
Feb 12, 2025
सबसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 26 जुलाई 1956 को हासिल की थी.
दूसरे नंबर पर यह कारनामा अपने नाम करने वाले भारत के गेंदबाज एस. वेंकटराघवन हैं. जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये रिकार्ड अपने नाम किया है.
इनके बाद यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ डाइमॉक ने भारत के खिलाफ 2 अक्टूबर 1979 को अपने नाम किया था.
चौथे नंबर पर यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के अब्दुल कादिर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 25 नवंबर 1987 को अपने नाम किया.
उनके बाद यह उपलब्धि हासिल पाकिस्तान के वकार यूनिस ने 26 अक्टूबर 1990 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी.
इस लिस्ट में आखिरी नाम श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाद मुथैया मुरलीधरन का है. जिन्होंने यह कारनामा 20 जुलाई 2000 को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ हासिल की थी.
आपको बता दें कि इतिहास का पहला टेस्ट मैच 15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया था.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.