घूमने जाने से पहले जान लें ये 5 ड्राइविंग टिप्स, बन जाएंगे पहाड़ों के एक्सपर्ट ड्राइवर

Zee News Desk
Oct 16, 2024

ढलान पर चढ़ते समय अगर कभी गाड़ी पीछे की तरफ आने लगे तो तुरंत हैंडब्रेक लगाएं. हैंडब्रेक लगाने से गाड़ी पीछे नहीं जाएगी.

ढलान पर उतरते समय भूल कर भी कार को न्यूट्रल गियर में शिफ्ट ना करें क्योंकि जरुरत के वक्त गियर गाड़ी को रोकने में मदद करते हैं.

पहाड़ों पर ड्राइव करते समय कार का भार कम करने के लिए गियर को डाउन कर दें जिससे ब्रेक्स पर दबाव कर पड़े.

पहाड़ों पर जाने से पहले टायर की जांच करना ना भूलें. खासकर कि टायर में हवा की जांच जरुर करें.

पहाड़ी सड़कों पर तीखे मोड़, खड़ी ढलान होती है. इसलिए नीचे की तरफ जाते हुए ब्रेक पैडल पर हल्के-हल्के पैर से थपकी देते रहें.

पहाड़ों पर कार चलाने से पहले आपको इन 5 चीजों के बारे में जरुर पता होना चाहिए.

हाइवे पर ड्राइविंग करने के मुकाबले पहाड़ों पर ड्राइविंग करना काफी मुश्किल और जोखिम भरा होता है.

पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग करना एक शानदार अनुभव होता है.

VIEW ALL

Read Next Story