जब भूतों से डर गई थी मुगल सेना और औरंगजेब को मिली करारी हार

Sudeep Kumar
Jun 23, 2024

1671 में मुगल सेना और अहोम कमांडर लाचित बोरफुकन की फौज के बीच सराईघाट की जंग हुई थी.

इसी युद्ध के दौरान मुगल शासक औरंगजेब की सेना भूतों से डर गई थी और उसे हार का सामना करना पड़ा था.

लाचित बोरफुकन द्वारा दोबारा गुवाहाटी को जीतने के बाद औरंगजेब आगबबूला हो गया था.

औरंगजेब ने आमेर के राजा राम सिंह के नेतृत्व में एक विशाल जंगी बेड़ा असम की ओर रवाना किया.

1669 में मुगल सेना असम पहुंचकर गुवाहाटी की ओर बढ़ रही थी. मुगल सेना गुवाहाटी में प्रवेश करने की खूब कोशिशों की लेकिन विफल रहे.

सराईघाट के पहाड़ों में मुगल सेना के फंस जाने के बाद कमांडर लाचित की सेना रात में मुगल शिविरों पर हमला करना शुरू कर दिया.

इसी बीच यह अफवाह फैली कि अहोमों के पास राक्षसी शक्ति है जो रात में बढ़ जाती है. इसलिए वो रात में हमला करते हैं.

कमांडर लाचित को जब यह पता चला तो उन्होंने भूत के भेष में अपने सैनिक भेज मुगलों को डराना शुरू किया.

मुगल की सेना आगे बढ़ने में नाकाम रही और सराईघाट का युद्ध अहोम सैनिक जीत गए.

VIEW ALL

Read Next Story