GK Quiz: एक ऐसा जीव जिसकी आंखें नहीं होती, आपको पता है नाम?
Arti Azad
Jun 26, 2024
GK Quiz:
जनरल नॉलेज स्ट्रॉन्ग होने से आपकी पर्सनालिटी निखरती है. इससे किसी भी टॉपिक पर अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में शामिल होने में मदद मिलती है.
जीके किसी एक विषय से जुड़ा नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, साइंस, लिटरेचर, समसामयिक घटनाक्रम जैसे विषयों की सीरीज होती है. जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है.
सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग कहां हुआ ?
जवाब- सबसे पहले इंटरनेट का उपयोग संयुक्त राज्य अमेरिका में किया गया था.
किस देश में पांच सूर्य दिखते हैं ?
जवाब- चीन ही वो देश है, जहां पांच सूर्य दिखाई देते हैं
किस राज्य में महिलाओं की संख्या ज्यादा है ?
जवाब- केरल एकमात्र राज्य है, जहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.
भारत की सबसे पुरानी नदी कौन सी है ?
जवाब- भारत की सबसे पुरानी नदी सिंधु नदी है.
दुनिया की सबसे महंगी चीज कौन सी है ?
जवाब- दुनिया की सबसे महंगी चीज यूरेनियम है.
हिंदी बोलने वाले दुनिया के पहले रोबोट का क्या नाम है?
जवाब- भारत की हिंदी बोलने वाली रोबोट रश्मि है.
कौन से देश में शादी करने से पहले रोना पड़ता है ?
जवाब- चीन में शादी करने से पहले रोना पड़ता है.
ऐसा जीव जिसकी आंखें नहीं होती हैं?
जवाब- केंचुए ही वो जीव हैं, जिनकी आंखें नहीं होती हैं.