ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते?

Arti Azad
May 05, 2024

जीके के सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा परफॉर्मेंस देना हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.

भारतीय भूमि का सबसे दक्षिणी हिस्सा कौन सा है?

जवाब - इंदिरा पॉइंट, जो अंडमांड एंड निकोबार में स्थित है.

इंसान का दिल एक बार में कितनी बार धड़कता है?

जवाब - इंसान का दिल एक बार में 72 बार धड़कता है.

हाथी का औसतन जीवनकाल कितना होता है?

जवाब - हाथी का औसतन जीवनकाल 57 साल का होचा है.

दुनिया में सबसे पहले एटीएम किस साल में लाया गया था?

जवाब - विश्व का पहली एटीएम मशीन ब्रिटेन में लंदन के बारक्लेज बैंक की एक ब्रांच में 27 जून 1967 को लगाई गई थी.

भारत की एकमात्र नदी है, जो उल्टी बहती है?

जवाब - नर्मदा नदी उल्टी बहती है.

कौन-सी रक्त वाहिका ऑक्सीजन रहित रक्त का ले जाती है?

जवाब - सभी धमनियां ऑक्सीजन युक्त रक्त ले जाती हैं, लेकिन पल्मोनरी आर्टरी ऑक्सीजन रहित खून ले जाती है.

नारियल पानी किस रोग को जड़ से खत्म कर देता है?

जवाब - नारियल पानी के सेवन से एसिडिटी की प्रॉब्लम ठीक होती है.

वो क्या चीज है, जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते?

जवाब - अंधेरा

VIEW ALL

Read Next Story