लोजपा(रामविलास) के चीफ चिराग पासवान को पीएम मोदी की कैबिनेट 3.O में जगह मिली है.
लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग मंत्री बनाया गया है.
ऐसे में आप लोगों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि चिराग पासवान आखिर कितने पढ़े लिखे हैं.
तो चलिए आइए जानते हैं कि चिराग पासवान की एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है.
रिपोर्ट्स के अनुसार चिराग पासवान ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से पूरी की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. हालांकि,उन्होंने तीसरे सेमेस्टर में ही छोड़ दिया था.
जानकारी दे दें कि चिराग पासवान ने राजनीति में कदम रखने से पहले फिल्मी दुनिया में भी काम किया था.
वर्तमान में चिराग पासवान हाजीपुर सीट से नवनिर्वाचित सांसद हैं.