भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नाविक और यांत्रिक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.
भर्ती अभियान के तहत नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक के कुल 320 पद भरे जाने हैं.
आप यहां पात्रता, आयु सीमा, आवेदन, सैलरी और अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं.
मैथ्स और फिजिक्स के साथ 12वीं पास कैंडिडेट्स भारतीय तटरक्षक बल का हिस्सा बन सकते हैं.
उम्मीदवार 03 जुलाई 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 22 साल है. उम्मीदवारों का जन्म 01 मार्च 2003 से 28 फरवरी 2007 (दोनों तारीख शामिल) के बीच होना चाहिए.
नाविक (सामान्य ड्यूटी) - बेसिक सैलरी 21700 रुपये (पे लेवल 3) प्लस महंगाई भत्ता और नियमों के अनुसार ड्यूटी की प्रकृति/तैनाती के स्थान के आधार पर अन्य भत्ते.
यंत्रिक- बेसिक सैलरी 29200 रुपये (पे लेवल 5). मौजूदा नियम के मुताबिक 6200 रुपये की दर से यांत्रिक वेतन और साथ ही ड्यूटी की प्रकृति/तैनाती के स्थान के आधार पर महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते का भुगतान किया जाएगा.
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/cgept/ पर जाना होगा.