पक्षियों के झुंड V शेप के फॉर्मेशन को ही क्यों करते हैं फॉलो? जानिए इसके पीछे क्या है साइंस
Arti Azad
Jun 10, 2024
Why Birds Fly In V Formation:
सुबह और शाम होते ही पक्षियों की चहचहाहट सुनना और उन्हें उड़ते देखना बहुत अच्छा लगता है.
अक्सर आपने देखा होगा कि पक्षियों के झुंड अक्सर V शेप की आकृति में उड़ते हैं.
चाहे उन्हें कितनी भी दूर जाना हो. इनमें एक पक्षी सबसे आगे होता है, बाकी सब पीछे-पीछे उड़ते हैं.
वह इंग्लिश अल्फाबेट V का आकार बनाकर ही उड़ते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि पक्षियों के झुंड इसी फॉर्मेशन को ही क्यों फॉलो करते हैं? आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का साइंस...
हवा का वेग
साइंस के मुताबिक V शेप में उड़ने से पक्षियों को हवा की गति में लाभ मिलता है. जब वे इस तरीके से उड़ते हैं तो एक-दूसरे की उड़ान से मिलने वाले एयर फ्लो का लाभ उठाते हैं.
हवा का प्रतिरोध
इससे हवा के प्रतिरोध को कम करने में भी मदद मिलती है. इस तरह वे आसानी से तेज उड़ पाते हैं. इससे पक्षियों की एनर्जी भी बची रहती है और उन्हें लंबी दूरी तय करने में मदद मिलती है.
शिकार करना आसान
V शेप में उड़ने से पक्षियों को बेहतर विजिबिलिटी मिलती है और शिकार करना भी आसानी होता है. इससे पक्षी किसी भी खतरे से बच पाते हैं, क्योंकि लीडर पक्षी सभी को रास्ता दिखाता है.
कम्युनिकेशन में आसानी
साइंटिस्ट के मुताबिक एक साथ झुंड में जा रहे पक्षियों को एक-दूसरे से कम्युनिकेशन करने में कोई मुश्किल नहीं होती हैं.
इस तरह बदलते हैं पोजिशन
झुंड में सबसे आगे उड़ने के लिए पक्षियों में कॉम्पिटीशन नहीं होता है. जब एक आगे उड़ते हुए थक जाता है तो वह पीछे आ जाता है और उसके बदले दूसरा पक्षी आगे आकर गाइड करता है.