सवाल -

बताएं आखिर रूपया करेंसी का सिक्का सबसे पहले किसके द्वारा पेश किया गया था?

Saumya Tripathi
Jun 22, 2024

जवाब -

दरअसल, रूपया करेंसी का सिक्का सबसे पहले शेर शाह सूरी द्वारा पेश किया गया था.

सवाल -

क्या आप जानते हैं कि नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) कब शुरू किया गया था?

जवाब -

बता दें कि नोबेल पुरस्कार 1901 में शुरू किया गया था.

सवाल -

बताएं आखिर भारत की पहली महिला गवर्नर कौन थी?

जवाब-

भारत की पहली महिला गवर्नर सरोजिनी नायडू (Sarojini Naidu) थी, जिन्हें सबसे पहले उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था.

सवाल-

क्या आप बता सकते हैं कि आखिर सुंदरबन नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?

जवाब -

सुंदरबन नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल में स्थित है.

सवाल-

आखिर वो कौन सी चीज है, जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो, जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?

जवाब -

दरअसल, वो चीज है सल्फर (Sulphur), जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो, जल जाए तो 3 किलो हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story