12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बनाना है करियर, तो ये 7 कोर्स हैं सबसे बेस्ट

Kunal Jha
Sep 27, 2024

1. B.Tech in Computer Science and Engineering

आप कक्षा 12वीं के बाद यह डिग्री कोर्स कर सकते हैं. चार साल के इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको 8 से 10 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज आसानी से मिल जाएगा.

2. B.Sc in Computer Science

अगर आप प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और एल्गोरिदम में इंटरेस्ट रखते हैं, तो आप यह कोर्स चुन सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप शुरुआती 3 से 6 लाख रुपये तक का पैकेज आसानी से पा सकते हैं.

3. Bachelor of Computer Application

कंप्यूटर एप्लिकेशन और प्रोग्रामिंग भाषाओं को सीखने का शौक रखने वाले छात्र बीसीए कर सकते हैं. यह कोर्स उनके लिए सबसे बेस्ट रहेगा. इस कोर्स को करने के बाद भी आप 3 से 5 लाख तक का पैकेज हासिल कर सकेंगे.

4. Bachelor of Engineering in Computer Science

इस कोर्स में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स को करने के बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर और डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर 5 से 8 लाख रुपये तक का पैकेज प्राप्त कर सकते हैं.

5. B.Sc in Information Technology

कंप्यूटर नेटवर्क, प्रोग्रामिंग और सिस्टम एनालिसिस के तौर पर काम करने के इच्छुक छात्र इस कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप 3 से 6 लाख रुपये तक का पैकेज हासिल कर पाएंगे.

6. B.Tech in Information Technology

अगर आप इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप 12वीं के बाद यह कोर्स कर सकते हैं. कोर्स पूरा होने के बाद आप नेटवर्क प्रशासक या साइबर सुरक्षा विश्लेषक के तौर पर काम कर सकते हैं और 6 से 9 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज प्राप्त कर सकते हैं.

7. B.Sc in Data Science

डेटा एनालिस्ट, एमएल और स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग के तौर पर अपना करियर बनाने वाले छात्र इस कोर्स में डिग्री हासिल कर सकते हैं. डेटा एनालिस्ट, साइंटिस्ट या बीआई एनालिस्ट के तौर पर काम करके आप सालाना 7 से 10 लाख रुपये तक का पैकेज प्राप्त कर सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story