मोटा पैसा कमाते हैं भारत के ये टॉप 5 यूट्यूब टीचर्स, बच्चे ही नहीं इनकी टीचिंग स्किल के सभी हैं मुरीद
Arti Azad
Jun 25, 2024
Indian YouTube Teachers:
पिछले कुछ साल में यूट्यूब टीचर्स ने इंडियन एजुकेशन सेक्टर में पूरी तरह से क्रांति ला दी है, वे बच्चों को सुलभ और फ्री स्टडी मटेरियल प्रदान कर रहे हैं.
यूट्यूब टीचर्स
भारत के इन यूट्यूब टीचर्स ने छात्रों के सीखने और एकेडमिक एक्सीलेंस हासिल करना का तरीका बदल दिया है. यहां जानिए देश के इन मशहूर यूट्यूब टीचर्स के बारे में.
फ्री एजुकेशन
भारत के इन यूट्यूब टीचर्स ने ऐसे देश में शिक्षा बिल्कुल मुफ्त कर दी है, जहां बहुत से लोगों के लिए आज भी अपने बच्चों की स्कूल फीस का इंतजाम करना मुश्किल है.
डियर सर
डियर सर सबसे फेमस इंग्लिश एजुकेशन यूट्यूब चैनल है, जिसके 18.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. डियर सर के फाउंडर मोहम्मद काशिफ हैं.
अमन दत्तरवाल
अमन दत्तरवाल भारत के सबसे कम उम्र के यूट्यूब टीचर्स में से एक हैं. आज इनके यूट्यूब चैनल पर 4.41 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
गगन प्रताप
मैथ्स भारत में सबसे डरावने विषयों में से एक है, लेकिन गगन प्रताप का नाम ही जेहन में आता है. यूट्यूब पर मौजूद लाखों चैनल्स में से यह छात्रों का पसंदीदा चैनल है.
खान सर
खान सर का यूट्यूब चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर के 23.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, जो सोशल मीडिया पर खान सर के वीडियो वायरल होने के बाद मशहूर हुआ.
फिजिक्स वाला
फिजिक्स वाला के 12.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. एड-टेक कंपनी की स्थापना अलख पांडे ने की थी, जिन्होंने इसी नाम से एक यूट्यूब चैनल के जरिए फिजिक्स पढ़ाना शुरू किया.
जेईई, सीए इंटरमीडिएट, गेट , यूपीएससी,पीएससी, एनडीए , आईआईटी जेएएम समेत सभी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं फिजिक्स वाला द्वारा कवर की जाती हैं.