अच्छा तो टॉपर्स ऐसे लाते हैं बोर्ड एग्जाम में 100% मार्क्स!
chetan sharma
Feb 20, 2025
टॉपर्स का कहना है कि पढ़ाई जल्दी शुरू करना जरूरी है. वो एक ऐसा स्टडी प्लान बनाते हैं जिसमें हर विषय को कवर किया जाए और कमजोर टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाए.
टॉपर्स सबसे पहले NCERT की किताबों को अच्छे से पढ़ते हैं. बोर्ड के ज्यादातर सवाल इन्हीं किताबों से आते हैं. हर चैप्टर को कई बार पढ़ते हैं और कॉन्सेप्ट्स को अच्छे से समझते हैं.
पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर हल करना बहुत जरूरी है. इससे एग्जाम का पैटर्न समझ आता है और टाइम मैनेजमेंट भी बेहतर होता है.
टॉपर्स हर विषय के लिए छोटे-छोटे नोट्स बनाते हैं. इसमें मुख्य पॉइंट्स, फॉर्मूले और डायग्राम शामिल होते हैं, जो जल्दी रिवीजन में मदद करते हैं.
टॉपर्स का एक तयशुदा स्टडी रूटीन होता है. वो पढ़ाई के साथ ब्रेक्स और पर्याप्त नींद का भी ध्यान रखते हैं. उनका मानना है कि अनुशासन और लगातार मेहनत से ही सफलता मिलती है.
टॉपर्स लिखने की प्रैक्टिस पर जोर देते हैं. वो टाइम के साथ मॉक टेस्ट लिखते हैं ताकि उनकी स्पीड और प्रेजेंटेशन में सुधार हो सके.
टॉपर्स कभी भी डाउट्स को इग्नोर नहीं करते. अगर उन्हें कोई टॉपिक समझ नहीं आता, तो वो तुरंत अपने टीचर्स, दोस्तों या रेफरेंस बुक्स से मदद लेते हैं.
हर विषय का बार-बार रिवीजन करना जरूरी है. टॉपर्स हर हफ्ते रिवीजन करते हैं और खासतौर पर डेफिनेशन्स, फॉर्मूले और डायग्राम्स पर ध्यान देते हैं.
टॉपर्स सोशल मीडिया जैसे डिस्ट्रैक्शन्स से दूर रहते हैं. वो एक शांत और फोकस्ड स्टडी एनवायरनमेंट बनाते हैं ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए.