कभी देखा है धनुष के आकार का ग्लास ब्रिज, तो पधारिए उत्तर प्रदेश

Shikhar Baranawal
Apr 13, 2024

UP का पहला

केरल, सिक्किम और बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश को भी अपना पहला ग्लास ब्रिज मिल गया है.

चित्रकूट में बना ब्रिज

यह ब्रिज चित्रकूट के तुलसी जल प्रपात पर बनाया गया है और इसकी कुल लागत 3.70 करोड़ रुपये है.

धनुष और बाण के आकार

यह ग्लास ब्रिज धनुष और बाण के आकार में बनाया गया है और बाण की लंबाई 25 मीटर है.

तुलसी जल प्रपात

इस ब्रिज से पर्यटक तुलसी जल प्रपात का शानदार नजारा देख सकेंगे.

स्काईवॉक ग्लास ब्रिज

यह स्काईवॉक ग्लास ब्रिज वन और पर्यटन विभाग द्वारा करवाया गया है.

लोकसभा चुनाव के बाद खुलेगा

यह ग्लास ब्रिज अभी आम जनता के लिए खुला नहीं है. लोकसभा चुनाव के बाद आम लोगों के लिए इसे खोले जाने की संभावना है.

पर्यटन को बढ़ावा

इस ग्लास ब्रिज के बनने से चित्रकूट में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

रोजगार के अवसर

यह ब्रिज पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगा और क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा.

ब्रिज की सुरक्षा

इस ब्रिज की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. इस पर मजबूत कांच का इस्तेमाल किया गया है और सुरक्षा के लिए रेलिंग भी लगाई गई है.

VIEW ALL

Read Next Story