सुशील मोदी ही नहीं, इन बड़े नेताओं को भी गिरफ्त में ले चुका है कैंसर

Devinder Kumar
Apr 03, 2024

सुशील मोदी को कैंसर

बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को गले का कैंसर डायग्नोस हुआ है. इसके बाद वे चुनाव से पीछे हट गए हैं.

कई नेताओं को हो चुका कैंसर

इस बीमारी से जूझने वाले सुशील मोदी अकेले राजनेता नहीं है, उनसे पहले भी कई नेता इस बीमारी से जूझ चुके हैं.

कुछ जीते-कुछ हारे

कैंसर से जंग में कई नेता विजेता साबित हुए तो कईयों को इसके आगे हार कर भगवान को प्यारे हो गए.

अनंत कुमार

कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार 2018 में कैंसर का पता चला. उन्होंने इलाज करवाया लेकिन बच नहीं सके.

भैरो सिंह शेखावत

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत भी गर्दन के कैंसर की वजह से 2010 में चल बसे.

मनोहर पर्रिकर

पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को आंतों का कैंसर था. वे इस बीमारी को मात नहीं दे सके और 2019 में उनका निधन हो गया.

वी.पी. सिंह

पूर्व पीएम वी.पी. सिंह भी खून के कैंसर और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. 2008 में उनका 77 साल की उम्र में निधन हो गया.

यशवंत सिन्हा

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को 2006 में गर्दन में कैंसर का पता चला. उन्होंने तुरंत इलाज कराया और बच गए.

राम नाईक

पू्र्व गर्वनर राम नाईक को भी 60 साल की उम्र में कैंसर हुआ था. वक्त पर इलाज करवाने से उनकी जान बच गई.

शरद पवार

मराठा नेता शरद पवार को गुटखा खाने की वजह से मुंह का कैंसर हुआ. 3 सर्जरी के बाद उन्होंने कैंसर को हरा दिया.

VIEW ALL

Read Next Story