अंग्रेजों की तोप भी हो गई धराशाई, लेकिन भारत के इस मजबूत किले की नहीं गिरा पाए एक भी ईंट

Zee News Desk
Oct 18, 2024

हरिहर फोर्ट

महाराष्ट्र के नासिक में एक ऐसा किला है, जिसकी गिनती देश के सबसे मजबूत किलों में होती है.

हरिहर फोर्ट में 117 सीढियां

महाराष्ट्र के नासिक में स्थित हरिहर फोर्ट में करीब 117 सीढियां हैं, जिन्हें चढ़कर ही आप फोर्ट तक पहुंच सकते हैं.

अंग्रेजों ने की तोड़ने की कोशिश

हरिहर फोर्ट को अंग्रेजों ने तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उनका इस किले को तोप से उड़ाने का प्लान भी धराशाई हो गया.

हरिहर फोर्ट की ऊंचाई

नासिक में पहाड़ी पर बसे हरिहर फोर्ट की ऊंचाई करीब 3,676 फीट है.

हरिहर फोर्ट की चढ़ाई बेहद मुश्किल

महाराष्ट्र के नासिक के हरिहर फोर्ट की चढ़ाई काफी मुश्किल है. यहां बेहद सावधानी के साथ चढ़ना होता है.

हरिहर फोर्ट का शेप

हरिहर फोर्ट का शेप कुछ इस तरह है कि यह दो तरफ से 90 डिग्री और तीसरी तरफ से 75 डिग्री पर प्रिज्म की तरह बना हुआ है.

हरिहर फोर्ट का निर्माण

हरिहर फोर्ट का निर्माण लगभग 9वीं शताब्दी से लेकर 14वीं शताब्दी के बीच हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story