दुश्मनों का एक और काल...भारत के नए अस्त्र से कांपी दुनिया
Rachit Kumar
Apr 18, 2024
भारत के आसपास दो ऐसे देश चीन-पाकिस्तान हैं, जो उसके खिलाफ साजिश रचने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं.
इसलिए आत्मनिर्भर भारत के तहत हिंदुस्तान लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में लगा है.
इस बीच डीआरडीओ ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) का सफल परीक्षण कर दिया है.
यह मिसाइल 500 किलोमीटर तक मार कर सकती है. ओडिशा स्थित चांदीपुर रेंज से यह मिसाइल टेस्ट की गई है.
यह मिसाइल अपने टेस्ट के दौरान तमाम मानदंडों पर खरी उतरी. इसकी निगरानी कई रेंज सेंसर्स के अलावा सुखोई-एमकेआई 30 लड़ाकू विमान से भी कई गई थी.
भारत ने इसी महीने 4 अप्रैल को ओडिशा स्थित रेंज से एटमी हथियार ले जाने में सक्षम नई पीढ़ी वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण किया था.
डीआरडीओ और एसएफसी ने मिलकर इस 1000-2000 किलोमीटर की रेंज वाली मिसाइल का सफल टेस्ट किया था.
अग्नि 5 मिसाइल भारत की वो ताकत है, जिससे दुश्मन कांपता है. इसकी रेंज 5000 किलोमीटर तक है.
यह चीन के उत्तरी हिस्से के अलावा यूरोप के कुछ हिस्सों और पूरे एशिया में कहीं भी निशाना बना सकती है.
जबकि अग्नि 1 से लेकर अग्नि 4 मिसाइलों की रेंज 700 किमी से लेकर 3500 किमी तक है. ये पहले ही सीमाई इलाकों में तैनात हैं.
पिछले साल अप्रैल में भारत ने एंडो एटमॉसफेयरिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल टेस्ट किया था. अब भारत वायुमंडल के अंदर और बाहर किसी भी दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने की क्षमता तैयार कर रहा है.