फरवरी में पसीने का मतलब तेजी से घट रही आपकी उम्र

Tahir Kamran
Feb 12, 2025

बीती जनवरी अब तक की तीसरी सबसे गर्म जनवरी दर्ज की गई है. साथ ही फरवरी में भी तापमान तेजी के साथ ऊपर जाता दिखाई दे रहा है.

इस बदलाव को भारत की जलवायु में अब स्थायी माना जा रहा है. इस बदलाव की वजह से कई अन्य चीजें बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है.

इस गर्मी की वजह से फसल चक्र में भी बदलाव देखा जा रहा है. धान की जो फसल 120 दिनों में तैयार हो जाती थी अब वो 160 दिनों में पक रही है.

यह मौसम सब्जियों के लिए भी काफी नुकसानदह साबित हो रहा है. इसके अलावा कम बारिश और ज्यादा गर्मी से गेंहू की फसल भी प्रभावित होगी.

सरसों और चना जल्दी पक सकते हैं. साथ ही सेब व अन्य फलों समय से पहले कल टूटने की आशंका जाहिर की जा रही है.

इसके अलावा 40 वर्षों से महासागरों का तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है. अलनीनो ने महासागरों में 0.5 डिग्री तक गर्मी बढ़ाई है.

बढ़ते तापमान की वजह से 63 फीसद पक्षियों की जीवन क्षमता घट रही है और चिड़ियों का काल पड़ सकता है.

तापमान में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण पक्षियों में प्रजनन दर भी घट रही है. कई पक्षियों की जातियां खतरे में पड़ जाएगी.

इस बदलाव से इंसानों की उम्र पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा. बताया जा रहा है कि तापमान 1 डिग्री बढ़ने से 5.5 महीने उम्र घट रही है.

VIEW ALL

Read Next Story