साइबर अटैक का बड़ा टारगेट है भारत, कैसे बचें जान लीजिए
Zee News Desk
Apr 26, 2024
अमेरिका के बाद भारत दूसरा ऐसा देश था जहां सबसे ज़्यादा साइबर अटैक हुए
साइबर सुरक्षा प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ी चेक प्वाइंट सॉफ़्टवेयर कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक चौंकाने वाली है
हैकर्स ने पिछले छह महीनों में हर हफ्ते 2 हज़ार 444 बार भारतीय कंपनियों पर हमला किया. जबकि, इस दौरान पूरी दुनिया में हैकर्स ने प्रति संगठन 1 हज़ार 151 हमले ही किए
मौजूदा समय में कंपनियों पर 90 प्रतिशत से अधिक हमले दुर्भावनापूर्ण ईमेल के ज़रिए किए गए
अलग-अलग कंपनियों को पिछले 30 दिनों में 62 फीसदी दुर्भावनापूर्ण फ़ाइलें ईमेल के ज़रिए मिलीं
आमतौर पर घोटालों या फर्जीवाड़ों को ईमेल भेजकर ही अंजाम दिया जाता है
अगर आपको ये जरा भी संदेह होता है कि आपके पास आया ईमेल वैध नहीं है तो इसे डिलीट कर दें और इसकी रिपोर्ट करें