लिंडी कैमरून: भारत में ब्रिटेन की पहली महिला राजदूत
(Photos : NCSC-UK/X@Lindy Cameron)
Deepak Verma
Apr 12, 2024
नई राजदूत
लिंडी कैमरून को भारत में ब्रिटेन का नया उच्चायुक्त बनाया गया है. वह इस महीने के आखिर तक पद संभाल लेंगी.
रिप्लेस
कैमरून, वर्तमान ब्रिटिश राजदूत एलेक्स एलिस (फोटो में) की जगह लेंगी. एलिस को स्पेन का राजदूत नियुक्त किया गया है.
1st महिला
लिंडी कैमरून, भारत में यूनाइटेड किंगडम की पहली महिला राजदूत होंगी. भारत ने अभी तक तीन महिलाओं को राजदूत बनाकर लंदन भेजा है.
कैमरून और UK सरकार का सरोकार बड़ा पुराना है. वे 1998 से ब्रिटिश गवर्नमेंट के लिए काम कर रही हैं.
2020 से वह UK की नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (NCSC) की चीफ हैं.
करियर
लिंडी कैमरून का अधिकतर करियर UK की मदद एजेंसी- डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (DFID) में गुजरा है.
कैमरून DFID के साथ काबुल, बगदाद, हनोई और लागोस जैसे शहरों में काम कर चुकी हैं.
एक्सपीरियंस
लिंडी कैमरून को तनाव वाले इलाकों में काम करने का अनुभव है. वह एलिस से काफी अलग हैं जो करियर डिप्लोमेट रहे हैं.
भारत और यूके
कैमरून की नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है जब भारत और UK, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के बेहद करीब हैं. इस साल के आखिर तक FTA को अंतिम रूप दिया जा सकता है. (Concept Pic)