जब रतन टाटा ने उड़ाया F-16 लड़ाकू विमान, जानिए इस उड़ान से जुड़ी दिलचस्प बातें

Zee News Desk
Oct 10, 2024

रतन टाटा ने कल रात 86 वर्ष की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस लिया है. दुनिया के महान हस्तियां उनको श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

क्या आप जानते हैं कि रतन टाटा एक ट्रेंड पायलट थे.

रतन टाटा फरवरी 2007 में लड़ाकू F-16 लड़ाकू विमान को उड़ाया था.

इन्होने ने ये उड़ान बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो में भरी थी.

टाटा के पास जेट और हेलीकॉप्टर दोनों उड़ाने के लाइसेंस थे.

टाटा ने ये विमान लॉकहीड मार्टिन के मार्कदर्शन में उड़ाया था.

टाटा ने विमान को आधे घंटे तक हवा संभाला था.

उड़ान के दौरान ये विमान को 500 फीट की उंचाई तक लेकर गए थे.

VIEW ALL

Read Next Story