नैनीताल की इन जगहों का नहीं सुना होगा नाम, कभी अंग्रेजों की थी पहली पसंद

Shruti Kaul
Feb 09, 2025

नैनीताल

झीलों का शहर नैनीताल खूबसूरत प्राकृतिक वादियों, सुहावना मौसम और शहर के बीच स्थित नैनी झील के कारण पूरे साल पर्यटकों से भरा रहता है.

घूमनें की जगहें

गर आप नैनीताल में वही 3-4 जगहों पर घूमकर ऊब गए हैं तो इन ऑफबीट जगहों की सैर जरूर करें.

सातताल

नैनीताल से 20km की दूरी पर स्थित सातताल सात समूहों का ताल है. यह ओक के जंगलों से घिरा है.

यहां आप बर्ड वॉचिंग से लेकर वॉटर स्पोर्टस का मजा उठा सकते हैं.

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर नैनीताल से 50km की दूरी पर स्थित है. सुंदर घाटियों से घिरे इस हिल स्टेशन में 350 साल पुराना शिव मंदिर है.

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो मुक्तेश्वर स्थित चौली की जौली जरूर जाएं.

घोड़ाखाल

घोड़ाखाल में गोलू देवता का भव्य मंदिर है. मान्यता है कि न्याय के देवता गोल्ज्यू को अपनी समस्या बताने से इसका निपटारा हो सकता है.

घोड़ाखाल मंदिर में श्रद्धालू अपनी मनोकामना को कागज में लिखकर मंदिर में टांगते हैं.

रामगढ़

रामगढ़ नैनीताल से 36km की दूरी पर स्थित है. यह हिल स्टेशन बागों से घिरा हुआ है.

रामगढ़ सेबों के लिए काफी प्रसिद्ध है. यह अंग्रेजों की पसंदीदा जगह हुआ करती थी.

VIEW ALL

Read Next Story