सबसे युवा विधायक, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष...कौन हैं अरविंदर सिंह लवली

Rachit Kumar
Apr 29, 2024

मल्लिकार्जुन खड़गे को खत भेजकर अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया.

अरविंदर सिंह लवली का जन्म दिल्ली के गांधीनगर इलाके में हुआ. वह 1998 में गांधीनगर सीट से सबसे युवा एमएलए चुने गए थे.

साल 2003, 2008 और 2013 में भी उनको जनता ने दोबारा जिताकर विधानसभा भेजा.

11 दिसंबर 1968 को दिल्ली में पैदा हुए लवली 2013 से 2015 में भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

उन्होंने शीला सरकार में शहरी विकास एवं राजस्व, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म, गुरुद्वारा इलेक्शन जैसे विभाग संभाले.

बचपन से ही अरविंदर सिंह लवली का रुझान सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की ओर था. उन्होंने डीयू से राजनीतिक विज्ञान में ग्रेजुएशन की.

1990 में वह दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस में जनरल सेक्रेटरी चुने गए थे. वह अंबेडकर कॉलेज के चेयरमैन भी रह चुके हैं.

अरविंदर सिंह लवली की पत्नी का नाम गुरवीन कौर है और उनके दो बच्चे परमिंदर और नवजोत सिंह है.

साल 2001-2022 में उनको दिल्ली विधानसभा की ओर से सर्वश्रेष्ठ विधायक का अवॉर्ड दिया गया था.

उनको दिल्ली की ब्लू लाइन बसों को हटाकर लो फ्लोर बसों से रिप्लेस करने का श्रेय जाता है और उन्होंने बसों को दोगुना करने का भी काम किया.

बतौर ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर उन्होंने दिल्ली की पूरी बस फ्लीट को रिकॉर्ड 6 महीने में सीएनजी में अपग्रेड करा दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story