25 की उम्र से पहले घूम ले हिमाचल में स्थित ये जगहें, नहीं तो जीवन भर पड़ेगा पछताना

Zee News Desk
Jan 20, 2025

सर्दियों के इस मौसम में लोग घूमना खूब पसंद करते हैं.

ऐसे में हम बात कर रहे हैं, हिमाचल में स्थित खूबसूरत स्थान कल्पा के बारे में.

प्राकृति की गोद में बसा कल्पा एक बेहद खूबसूरत जगह है, जहां जाकर आपको जन्नत जैसा अहसास होगा.

यहां के पहाड़ बेहद हरे-भरे और शांत हैं, एक बार यहां पहुंचकर आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे.

हम बात करेंगे कल्पा के खूबसूरत स्थानों के बारे में, जिसे जीवन में एक बार देख पाना एक बड़ा अनुभव होता है.

किन्नौर कैलाश

आप यहां से किन्नौर कैलाश की मन को मोह कर देने वाली चोटियां देखते हैं, जिससे आपका दिल प्रफुल्लित हो उठता है.

सुई मंदिर

यह एक प्राचीन मंदिर है और ये कल्पा बाजार से थोड़ी दूर पर स्थित है, यहां की सर्द हवाएं आपको अलग ही अहसास देंगी.

VIEW ALL

Read Next Story