घर के सारे फर्नीचर को दीमक ने कर दिया है खराब, इन 5 देसी चीजों से परमानेंट होगा खात्मा!

Ritika
Jan 19, 2025

दीमक अगर एक बार घर के अंदर घुस जाते हैं, तो फर्नीचर, दीवार सभी चीजों को खराब कर देते हैं.

दीमक से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ देसी चीजों का इस्तेमाल करके उनको नौ दो ग्याहरा कर सकते हैं.

दीमक से हमेसा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप नींबू के रस में विनेगर को मिक्स करके छिड़क देते हैं.

लहसुन और नीम का स्प्रे बनाकर भी आप दीमक की समस्या को हटा सकते हैं.

दीमक वाली जगहों पर नमक का छिड़काव करके भी आप इससे छुटकारा पा सकते हैं.

लौंग के तेल का स्प्रे बना लें और इसको दीमक वाली जगहों पर छिड़ दें.

बोरिक एसिड का छिड़काव करने से भी दीमक को हटा सकते हैं.

संतरे के तेल और पानी को मिलाकर इसके घोल को दीमक पर छिड़क दें.

VIEW ALL

Read Next Story