बिना ओवन के ही घर में बन जाएगा परफेक्ट पिज्जा, बच्चों को खाकर आ जाएगा खूब मजा

Zee News Desk
Feb 20, 2025

आजकल पिज्जा बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का पसंदीदा स्नैक बन गया है.

ऐसे में हम आपको बिना ओवन के ही घर पर परफेक्ट पिज्जा बनाने की रेसिपी बताएंगे, जो कि बेहद आसान है.

सबसे पहले मैदे में यीस्ट, नमक और पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें और पिज्जा बेस तैयार कर लें.

अब पिज्जा बेस पर पिज्जा सॉस की परत फैलाएं और अपनी पसंद की सब्जियों को बारीक काटकर पिज्जा बेस पर सजाएं.

इसके बाद मोजेरेला चीज टॉपिंग के ऊपर डालें. फिर एक एक नॉन-स्टिक तवा या पैन गर्म करें.

उस पर थोड़ा तेल डालकर पिज्जा बेस को रखें. फिर धीमी आंच पर ढककर 5-7 मिनट तक पकाएं.

अब पिज्जा के ऊपर ऑरेगैनो और चिली फ्लेक्स छिड़कें और स्लाइस में काटकर गरमा-गरम परोसें.

VIEW ALL

Read Next Story