कहीं आप भी तो फैशन में चूर होकर नहीं कर रहें हैं ये गलतियां, आज ही जानें ये फैशन मिस्टेक्स!
Zee News Desk
Feb 20, 2025
आपको इन फैशन मिस्टेक्स को जरूर जानना चाहिए जो आपके लुक को बिगाड़ सकती हैं
गलत साइज-
सही साइज के कपड़े पहनना बहुत जरूरी है, बहुत टाइट या बहुत ढीले कपड़े आपके लुक को खराब करते हैं
नेगेटिव कलर्स-
ऐसे रंग चुनें जो आपकी स्किन के कलर के साथ मैच हो, गलत कलर आपके लुक को उदास कर सकता है
ओवरड्रेसिंग-
किसी भी इवेंट के लिए ओवरड्रेस न हो, सिचुएशन के हिसाब से सही कपड़े पहने
मल्टीपल पैटर्न्स-
एक समय में कई पैटर्न्स का इस्तेमाल करने से आपका लुक बहुत बिजी और नेगेटिव लग सकता है
गलत एक्सेसरीज-
सही एक्सेसरीज को चुने, गलत एक्सेसरीज आपके लुक को बिगाड़ सकती है
पुराने फैशन के कपड़े-
हमेशा ट्रेंड में रहने वाले कपड़े पहनें, पुराने फैशन के कपड़े आपके लुक को आउटडेटेड बना सकते हैं
गलत फुटवियर-
आउटफिट के हिसाब से सही फुटवियर पहनें, गलत फुटवियर आपके पूरे लुक को बर्बाद कर सकता है
अधिक मेकअप-
मेकअप का ओवरयूज आपके नैचुरल लुक को बिगाड़ सकता है, ऐसे में नेचुरल और सिम्पल मेकअप करें
VIEW ALL
खीरे के इन गजब के फायदों से हैं लाखों लोग अंजान! अभी जान लीजिए आप
Read Next Story