प्लेन सूट को भी देगा क्लासी लुक, बनवा लें ये ट्रेंडी स्लीव्स डिजाइन

Zee News Desk
Jan 21, 2025

आप अपने सिंपल से लुक को स्टाइलिश स्लीव्स के जरिए खूबसूरत, अट्रैक्टिव और क्लासी बना सकती हैं. इसके लिए बस आपको पता होने चाहिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स.

आइए जानते है, इन ट्रेडिंग स्टाइल्स के बारे में...

1.फुल लेंथ स्लीव विथ लटकन

फुल लेंथ स्लीव की ये डिजाइन भले ही सिंपल है, लेकिन आप इसमें लटकन और लेस लगा के इसे और प्रिटी लुक दे सकती हैं.

2.एंब्रॉयडेड स्लीव विथ कट वर्क

कॉटन के प्लेन सूट में यदि इस तरह के हैंड एंब्रॉयडरी और कट वर्क हो, तो ये आपके सूट को अलग और क्लासी लुक देता है.

3.लेस वर्क स्लीव

प्लेन सूट हो और उसमें इस तरह के लेस का काम हो तो सूट में कॉन्ट्रा लुक तो आता ही है, साथ ही आपके स्टाइल और कपड़े को कई गुना ज्यादा खूबसूरत बनाता है.

4.फुल स्लीव विथ पर्ल बटन एंड कट वर्क

फुल स्लीव में इस तरह के कट और लेस का काम आपके सूट और कुर्ते को एलिगेंट लुक देगा. आप सूट के स्लीव में इस तरह के पर्ल बटन भी लगा सकती हैं.

5.पेंसिल स्लीव्स

अनारकली कुर्ते के लिए पेंसिल स्लीव एकदम सही रहती है, खासतौर पर अगर चिकनकारी फैब्रिक पर अनारकली डिजाइन करा रही

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story