इतिहास की कुछ ऐसी बातें, जिनको हर कोई मानता है सच!

Ritika
May 15, 2024

थॉमस एडिसन

थॉमस एडिसन ने कड़ी मेहनत से प्रकाश बल्ब का आविष्कार किया. एडिसन ने 27 जनवरी 1880 को बिजली के बल्ब को पेटेंट कराया था.

25 दिसंबर को यीशु का जन्म

25 दिसंबर को लोग यीशु का जन्म मनाते हैं. शीतकालीन संक्रांति मनाने वाले बुतपरस्त त्योहार का विरोध करने के लिए 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म की तारीख के रूप में चुना लेकिन 6 ईसा पूर्व और 4 ईसा पूर्व के बीच उनका जन्म हुआ था. ये दावा भी सच नहीं है.

वाइकिंग्स सींग वाले हेलमेट पहनते थे.

ऐसा मानते हैं कि वाइकिंग्स सींग वाले हेलमेट पहनते थे. युद्ध करने के लिए योद्धाओं को भारी पोशाक पहनाते थे. उनके हेलमेट चमड़े या धातु से बने होते थे लेकिन इस बात का कोई भी साबूत नहीं मिला है.

सलेम मुकदमे के सारे दांव की मौत हो गई ये इतिहास आपने सुना ही होगा. संयुक्त राज्य अमेरिका में, निंदा करने वालों को फाँसी पर चढ़ा दिया जाता था.

वहां एक दोषी ने खुद को दोषी ठहराने से इनकार कर दिया और उसको मौत दी गई.

आइंस्टीन

आइंस्टीन जो आधुनिक भौतिकी का आविष्कारक और गणित में काफी माहिर थे. बाकी विषय में उनकी रूचि बेहद ही कम थी. उन्होने स्कूल भी छोड़ दिया था.

क्रिस्टोफर कोलंबस

क्रिस्टोफर कोलंबस ने अमेरिका की खोज की किताबें में इतिहास से जुड़ी इस बात को लिखा गया है.वास्तव में वर्ष 1000 के आसपास, वाइकिंग प्रमुख लीफ एरिकसन ने वहां बसने की कोशिश की लेकिन उनको इससे हटाया गया.

क्रिस्टोफर कोलंबस इसको खोजने में पूरी तरह से विफल रहे, उन्होंने महाद्वीप के उपनिवेशीकरण को लड़ने के लिए भी मजबूर कर दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story