होटल है या जलमहल! बेडरूम से बाथरूम तक, सबकुछ पानी के नीचे; देखें अनोखा अंडरवाटर होटल

Alkesh Kushwaha
Mar 15, 2024

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल के वीडियो की धूम है.

ये कपल एक आलीशान अंडरवाटर होटल रूम में ठहरे थे, और उन्होंने अपने इस शानदार अनुभव को वीडियो में कैद कर लिया.

मशहूर ट्रैवल ब्लॉगर्स कारा और नेट ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये होटल रूम कितना खूबसूरत और आरामदायक है.

साथ ही ये भी देख सकते हैं कि समुद्र के अंदर रहने का अनुभव कितना अनोखा होता है.

वीडियो में दिखाया गया है कि कारा और नेट अपने खास कमरे में जा रहे हैं. इस कमरे तक जाने के लिए एक प्राइवेट लिफ्ट है जो उन्हें सीधे समुद्र के अंदर ले जाती है.

जैसे ही वो अपने कमरे को देखते हैं, हमें भी वहां की खूबसूरती देखने को मिलती है.

कमरे की दीवारें इतनी बड़ी खिड़कियों से बनी हैं कि वहां से समुद्र का पूरा नजारा दिखाई देता है.

ये खूबसूरत मछलियां और समुद्री जीव उनके शानदार कमरे का बैकग्राउंड बन जाते हैं.

पिछले महीने पोस्ट होने के बाद से, इस वीडियो को बहुत पसंद किया गया है और इसे अब तक 7 करोड़ 48 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story