क्या सचमुच का होता है लाल रंग का कोबरा?

Alkesh Kushwaha
Mar 19, 2024

लाल कोबरा

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लाल रंग का कोबरा देखा गया.

असली या नकली

हालांकि, लोगों के मन में सवाल है कि क्या यह सचमुच का है या फिर फेक वीडियो है?

वीडियो की पुष्टि नहीं

वीडियो की पुष्टि तो नहीं की जा सकी, लेकिन इसके सवाल के जवाब में कुछ फैक्ट्स हैं जो हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं.

चमकदार लाल सांप

वायरल वीडियो वाले सांप का चमकदार लाल रंग वाकई अजीब है.

रेड स्पिटिंग कोबरा

लेकिन दुनिया में रेड स्पिटिंग कोबरा (Red Spitting Cobra) नाम का एक असली सांप पाया जाता है.

असली है या नहीं

ये वीडियो असली है या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन ये लाल कोबरा सचमुच होता है.

दुर्लभ सांप

ए-जेड एनिमल्स के मुताबिक, ये दुर्लभ सांप मुख्य रूप से अफ्रीका में पाए जाते हैं, मिस्र, तंजानिया, युगांडा और सूडान जैसे इलाकों में.

नाजा पल्लिडा

इनका वैज्ञानिक नाम है नाजा पल्लिडा. इनकी खासियत ये है कि ये जहर थूंक सकते हैं.

गजब फैक्ट

माना जाता है कि ये खासियत अर्ली ह्यूमन के साथ रहते हुए विकसित हुई होगी.

8 फीट दूर से निशाना

ये करीब 8 फीट दूर से जहर को इंसानों की आंखों पर निशाना बना सकते हैं, ताकि बच निकलें.

VIEW ALL

Read Next Story