जुगनू की तरह ही टिमटिमाते हैं ये जीव, बड़ा अनोखा है इनका रहन-सहन

Zee News Desk
Sep 29, 2024

जुगनू

जुगनू अपना मनमोहक नजारा गर्मियों की शाम को प्राकृतिक चमक के जगमगाते हुएं नजर आते है जिसे रात में देखने बहुत अच्छा लगता है.

कुकुरमुत्ता

चमकता हुआ कवक, या फ़ॉक्सफ़ायर, नम जंगलों को भूतिया हरे रंग की चमक से रोशन करता है.

शैवाल

गर्म समुद्री पानी में बायोल्यूमिनसेंट शैवाल खिलते हैं, जिससे पानी में चमकदार नीली रोशनी की लहरें बनती है. तटरेखा को एक अलौकिक चमक से भर देती है.

चमकते जीव

दुनियो के ऐसे जीव जो अपनी प्राकृतिक चमक से अंधेरे को रोशन करते है, जिसे देखने में अनोखा लगता है.

कोरल

कुछ कोरल फ्लोरोसेंट प्रोटीन के कारण अंधेरे में चमकते हैं. कोरल को हानिकारक पराबैंगनी प्रकाश से बचाता है और यह बायोल्यूमिनेसेंस सनस्क्रीन के रूप में कार्य करता है.

स्क्विड

बायोल्यूमिनसेंट स्क्विड शिकारियों को भ्रमित करने और शिकार को लुभाने के लिए प्रकाश उत्सर्जित करते हैं, जिससे वे खतरों से बिना किसी नुकसान के बच निकल सकती हैं.

मछली

गहरे समुद्र की मछलियों पानी में अंधेरे में चमकते हुएं दिखाई देखे है, इसमे बायोल्यूमिनेसेंस होता है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.

VIEW ALL

Read Next Story