घास में छिपे सांप को ढूढने में याद आ गई दादी-नानी, 9 सेकेंड है आपके पास

Alkesh Kushwaha
May 09, 2024

ब्रेन टीजर

ब्रेन टीजर दिमाग को तेज और चुस्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करके दिमाग के काम और बुद्धि की जांच करने में मदद करते हैं.

घास के मैदान में सांप

कुछ बेहतरीन ब्रेन टीजर में से, हाल ही में वायरल हुआ एक ब्रेन टीज़र काफी मुश्किल है, जिसमें घास के मैदान में सांप को ढूंढना है.

सबसे तेज और बुद्धिमान

अगर आप इस पहेली को सुलझा सकते हैं तो आप खुद को सबसे तेज और बुद्धिमान लोगों में से एक मान सकते हैं.

सिर्फ नौ सेकंड के अंदर

हालांकि, आपको तस्वीर में सिर्फ नौ सेकंड के अंदर सांप को ढूंढना होगा.

ऑप्टिकल इल्यूजन

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर काफी वायरल हो गई है.

सांप को ढूंढने में नाकामयाब

बहुत से लोगों ने इसे देखने की कोशिश की लेकिन सांप को ढूंढने में नाकामयाब रहे.

मैदान में छिपा हुआ है

तस्वीर में सांप घास के मैदान में छिपा हुआ है और अपने रंग की वजह से लगभग नजर ही नहीं आता. कई बार कोशिश करने के बाद भी बहुत से लोग इसे ढूंढ नहीं पाए.

घास वाले हिस्से में

तस्वीर में सिर्फ घास का मैदान दिखाई दे रहा है, कहीं-कहीं मिट्टी भी नजर आ रही है. इसी घास वाले हिस्से में कहीं सांप छिपा हुआ है.

"फाइंड द स्नाइपर"

ये तस्वीर "फाइंड द स्नाइपर" सबरेडिट पर पोस्ट की गई थी और तब से ये काफी वायरल हो गई है, क्योंकि बहुत से लोग इस चुनौती को पूरा करना चाहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story