दुनिया की 5 सबसे मंहगी Bikes, जिनका दाम सुनकर बड़े-बड़े धन्ना सेठों को भी लेना पड़ जाएगा लोन !

Zee News Desk
Feb 17, 2025

आज हम दुनिया के सबसे मंहगे बाइक के बारे में जानेंगे जिसे खरीदने के लिए आपको बैंक लोन के साथ आपना घर-बार भी बेचना पड़ सकता है

ये मंहगे होने के साथ इन बाइक्स में कमाल का इंजन लगा होता है जो इन बाइक्स को पावरफुल बनाती है

कॉम्बैट मोटर्स रेथ

ये बाइक दुनिया के सबसे मंहगे बाइक्स में से एक है इसका दाम 125000 यूरो है

एस्टन मार्टिन एएमबी-001

इस बाइक को 2019 के एक शो में लांच किया गया था जो दुनिया को दूसरा सबसे मंहगा बाइक है, इसका दाम 93000 यूरो है

आर्क वेक्टर

ये एक इलेट्रिक मोटरसाइकिल है जो दुनिया की तीसरी सबसे मंहगी बाइक है इसका दाम 90000 यूरो है

आर्क केआरजीटी-1

ये बाइक दुनिया की चौथी सबसे मंहगी बाइक है जिसका दाम 66000 यूरो है

बिमोटा टेसी एच2

ये इटली की एक कंपनी द्वारा बनाया गया है जो दुनिया की पांचवी सबसे मंहगी बाइक है, इसका दाम 60000 यूरो है

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story