महाप्रलय की चेतावनी देती है ये मछली! इसका समुद्र से बाहर आना है खतरे का संकेत
Zee News Desk
Feb 19, 2025
अटलांटिक महासागर के कैनरी द्वीप के शहर ‘लास पालमास’ के समुद्र तट पर एक दुर्लभ ओरफिश को देखा गया है.
आपदा
जापानी लोककथाओं के अनुसार इस मछली को आपदा का संकेत माना जाता है.
मान्यता
स्थानीय लोगों के अनुसार ये मछली जब भी देखी गई है दुनिया में कुछ ना कुछ बुरा हुआ है.
प्राण
समुद्र तट के पास मौजूद लोगों ने मछली को पानी में वापस डालने की कोशिश की पर तब तक वो अपने प्राण त्याग चुकी थी.
अतीत
कई लोगों के अनुसार जब 2011 में फुकुशिमा में तगड़ा भूकंप आया था तब भी ओरफिश को समुद्र किनारे देखा गया था.
संकट
कुछ लोग मानते हैं कि जब भी ये मछली समुद्र से बाहर आती है तो बड़ी आपदा आ सकती है.
समुद्र
ओरफिश की प्रजाति काफी गहरे समुद्र में रहती है और जब इनकी तबीयत बिगड़ती है तो ये समुद्र से बाहर आ जाती हैं.
संबंधित
कई वैज्ञानिकों के मुताबिक ओरफिश का समुद्र से बाहर आना किसी आपदा से संबंधित नहीं है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.