स्पेस में इस तरह टॉयलेट जाते हैं अंतरिक्ष यात्री, नहीं होती पानी की जरूरत!

Vineet Singh
Feb 15, 2025

अंतरिक्ष में जीरो ग्रैविटी के कारण स्टूल और यूरिन हवा में तैरने लगता है

इस समस्या को हल करने के लिए स्पेशल वैक्यूम-आधारित टॉयलेट बनाए गए हैं

यह आम टॉयलेट से छोटा होता है और इसमें वैक्यूम सक्शन सिस्टम लगा होता है

इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है

अंतरिक्ष यात्री एक फनल और ट्यूब सिस्टम का इस्तेमाल करके यूरिन पास करते हैं

वैक्यूम सक्शन यूरिन को खींच लेता है और यह फिल्टर होकर पानी में बदल जाता है

स्टूल पास करने के लिए छोटे सीट वाले टॉयलेट का यूज किया जाता है

सीट के नीचे एक वैक्यूम सक्शन पाइप होता है, जो स्टूल को खींच लेता है इसके लिए पानी इस्तेमाल नहीं होता है

अंतरिक्ष यात्री टॉयलेट पेपर, गीले टिशू और स्पेशल ड्राई वाइप्स का इस्तेमाल किया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story