बड़े-बड़े ज्ञानी भी हो जाएंगे फेल लेकिन, नहीं बता पाएंगे किस सब्जी के नाम में छिपा है देश, भाषा और जिले का नाम

Zee News Desk
Feb 18, 2025

सब्जियां हमारे लिए बहुत फायदेमंद होती है. बिना सब्जियों के खाना अधूरा होता है.

भारत में सैकड़ों प्रकार की सब्जियां पाई जाती हैं.

हम आपको ऐसी सब्जी के बारे में बताएंगे जिसके नाम में देश, जिला और भाषा तीनों का नाम छुपा है.

बड़े-बड़े ज्ञानी इसे बताने में फेल हो जाते हैं.

आपके दिमाग में कुछ आइडिया आया?

आपको बता दें कि इस सब्जी का नाम भिंडी (BHINDI) है.

जी हां भिंडी में तीन नाम छुपे हैं, जिला Bhind, भाषा Hindi और देश Hind है.

इस तरह के सवाल लोगों से अक्सर इंटरव्यू में पूछ लिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story