अगर विदेश में गायब हो जाए पासपोर्ट, तुरंत उठाएं ये कदम
Zee News Desk
Feb 17, 2025
हर साल लाखों की संख्या में भारतीय विदेश घूमने जाते हैं.
विदेश में पासपोर्ट ही आपकी पहचान होती है. विदेश में अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
आइए जानते हैं अगर विदेश में आपका पासपोर्ट खो जाए तो आपको क्या कदम उठाने चाहिए.
पुलिस को रिपोर्ट करें
अगर आपका पासपोर्ट विदेश में खो जाए तो आपको घबराना नहीं है. सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं.
यह रिपोर्ट एक प्रमाण है कि आपका पासपोर्ट खो गया है. इससे आपको आगे की कार्रवाई में मदद मिलेगी.
भारतीय दूतावास से संपर्क
विदेश में पासपोर्ट खोने ये चोरी होने की स्थिति में आपको भारतीय दूतावास से संपर्क करना चाहिए. जो आपको भारत वापस भेजने में मदद करेंगे.
इमरजेंसी सर्टिफिकेट
अगर आप विदेश से भारत लौटना चाहते हैं और आपका पासपोर्ट खो गया है तो आपको इमरजेंसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करना चाहिए.
इमरजेंसी सर्टिफिकेट एक अस्थाई दस्तावेज होता है जिससे आप भारत वापस आ सकते हैं लेकिन भारत आकर आपको पासपोर्ट फिर से बनवाना पड़ेगा.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.