कुली दुर्गा की अनूठी शादी, रेलवे स्टेशन पर लिए दूल्हे संग फेरे

Alkesh Kushwaha
Mar 01, 2024

कुली दुर्गा की शादी

नागपुर रेल मंडल की बैतूल में कार्यरत एकमात्र महिला कुली दुर्गा की शादी बड़े ही अनूठे अंदाज में हो रही है.

बैतूल रेलवे स्टेशन पर शादी

नारी शक्ति की मिसाल लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर दुर्गा का रेलवे स्टेशन से गहरा नाता है इसलिए दुर्गा की शादी की सारी रस्में बैतूल रेलवे स्टेशन पर ही हो रही हैं.

सभी मिलकर करा रहे शादी

सबसे खास बात ये है कि दुर्गा की शादी बैतूल आरपीएफ,समाजसेवी, व्यापारी और जनप्रतिनिधि मिलकर कर रहे हैं. साल 2011 में बैतूल स्टेशन पर लोगों ने पहली बार एक महिला कुली को देखा जिसका नाम दुर्गा है.

दुर्गा का संघर्ष

दुर्गा को काफी संघर्ष के बाद अपने पिता की नौकरी मिली थी लेकिन लड़की होकर भी उसने पूरी मेहनत से कुली जैसा काम किया और आज भी कर रही है. इस बीच दुर्गा के माता-पिता और एक बड़ी बहन की भी मौत हो गई.

शादी नहीं करने का था संकल्प

बड़ी बहन की एक बेटी की जिम्मेदारी भी दुर्गा पर आई तो दुर्गा ने अपनी भांजी की खातिर आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प ले लिया.

लाल जोड़े में दुर्गा

लेकिन उसकी किस्मत को कुछ और मंजूर था और आज दुर्गा भी लाल जोड़े में सात फेरे लेने तैयार है.

दुर्गा की शादी

बैतूल आरपीएफ स्टाफ में दुर्गा की पक्की दोस्त एएसआई फराह खान ने कई बार दुर्गा को शादी करने की सलाह दी लेकिन दुर्गा नहीं मानी.

बाराती भी, घराती भी

आरपीएफ की खोज पूरी हुई आठनेर निवासी सुरेश के रूप में जो अब दुर्गा का हमसफर बनने जा रहा है. पूरा आरपीएफ स्टाफ इस शादी में बाराती भी है और घराती भी.

शादी की रस्में स्टेशन परिसर में

रेलवे स्टेशन पर शादी की रस्में और स्टेशन परिसर से ही दुर्गा की विदाई हुई. नागपुर रेल मंडल की एकमात्र महिला कुली दुर्गा की शादी एक मिसाल बन गई.

VIEW ALL

Read Next Story